Search

9 IAS इधर से उधर, राहुल कुमार सिन्हा बने निदेशक खान

Ranchi :  राज्य सरकार ने नौ आइएएस अफसरों का तबादला के साथ पदस्थापन भी कर दिया है. रांची डीसी रहे राहुल कुमार सिन्हा को निदेश खान बनाया गया है. साथ ही जेएसएमडीसी के एमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर पदस्थापित अंजनी कुमार मिश्रा को अपने कार्यों के साथ विशेष सचिव, राजस्व के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

जानें कौन कहां गये

  •  - सुमन कैथरीन किस्पोट्टा  : विशेष सचिव, कार्मिक
  • - राहुल कुमार सिन्हा :   निदेशक, खान, अप्र   जेएसएमडीसी
  • - शशि प्रकाश झा :  विशेष सचिव, राजस्व, निबंधन
  • - मृत्युंजय कुमार बरणवाल : सीईओ, झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन अप्र मनरेगा आयुक्त
  • - शशि रंजन : राज्य परियोजना निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान
  • - किरण कुमारी पासी :  निदेशक, समाज कल्याण,
  • - आदित्य रंजन : निदेशक, पशुपालन
  • - गरिमा सिंह : संयुक्त सचिव, योजना एवं विकास विभाग
  • -प्रेरणा दीक्षित :  प्रबंध निदेशक, जियाडा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp