जेल चौक दुकानदारों ने सांसद से फिर की मुलाकात, सांसद ने कहा-नहीं हटने देंगे 40 साल पुरानी दुकानें
जानें राष्ट्रपति के पास किन-किन लोगों के नाम भेजे गये
जिन नौ नामों की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से सिफारिश की गई है उनमें मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं. गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस एएस ओका, तेलंगाना हाई कोर्ट के जस्टिस हिमा कोहली, सिक्किम हाई कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी, कर्नाटक हाई कोर्ट के जस्टिस बीवी नागरत्ना, मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस एमएम सुंदरेश, केरल हाई कोर्ट के जस्टिस सीटी रविकुमार, गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस बेला एम त्रिवेदी के नाम शामिल है. इनके अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा का भी नाम हैं. इसे भी पढ़ें -चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/road-construction-from-ulidih-chowk-to-charmod-stalled-for-six-months-ajsu-party-leaders-go-on-indefinite-hunger-strike/142014/">चक्रधरपुर:उलीडीह चौक से चारमोड़ तक सड़क निर्माण छह माह से ठप, आजसू पार्टी के नेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे
जस्टिस बीवी नागरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती हैं
कॉलेजियम की ओर से भेजे गये नामों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलती है, तो ये सभी सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हो जायेंगे. जस्टिस बीवी नागरत्ना देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बन सकती हैं. जस्टिस बीवी नागरत्ना कर्नाटक हाई कोर्ट की न्यायाधीश हैं. जस्टिस न्यायमूर्ति नागरत्ना पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस वेंकटरमैया की बेटी हैं. 2008 में कर्नाटक उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुई है. इसे पहले बेंगलुरु में कानून का अभ्यास किया हैं. वर्तमान में उच्च न्यायालय में दूसरी सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं. बता दें कि 17 अगस्त को कॉलेजियम की बैठक हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में नौ रिक्तियां थीं. न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा के 18 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के साथ यह संख्या बढ़कर 10 हो गयी है. इसे भी पढ़ें -हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-courts-comment-rims-will-run-on-its-own-there-will-be-no-outsourcing/142004/">हाईकोर्टकी टिप्पणी: रिम्स अपने बल पर चलेगा, कोई आउटसोर्सिंग नहीं होगी [wpse_comments_template]
Leave a Comment