Ranchi : दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉजेल के हॉस्टल में जलसंकट गहराने के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हॉस्टल में रहने वाले छात्र एकजुट होकर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंच गए. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मिलने पहुंचे छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में पानी की समस्या स्थाई रूप से व्याप्त है.
झारखंड में शूट की गई फिल्म व्हिस्पर ऑफ फायर एंड वाटर स्विट्जरलैंड में आगामी 2 से 12 अगस्त तक होने वाले लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी. प्रदेश के पलामू और धनबाद में शूट की गई इस फिल्म का निर्देशन लुद्धक चटर्जी ने किया है. फिल्म में स्थानीय कलाकार सैकत चटर्जी ने भी अभिनय किया है.
गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलीमारण (महेशलुंडी) के पास शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख मौके पर मौजूद कई अपराधी फरार हो गए. गोलीबारी में एक अपराधी घायल हो गया. उसे धनबाद रेफर किया गया है.
अगर आपने कहीं एक जगह दो लाख से अधिक रुपये के बिल का भुगतान किया है, तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. आयकर विभाग आपके रिटर्न की जांच कर सकता है. टैक्स चोरी रोकने के लिए आयकर विभाग (आईटी) ने जांच के तरीके में बदलाव किया है. अब विभाग वैसे लेन-देन की जांच करेगा, जिसमें भुगतान किया गया हो.