: पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा दो केंद्रों में संपन्न)
पुरुष वर्ग के चयनित खिलाड़ी
- रोहित तिर्की
- रोहित प्रधान
- घुरन लोहरा
महिला वर्ग के चयनित खिलाड़ी
- स्वीटी डुंगडुंग
- जमुना कुमारी
- पार्वती टोपनो
- रोशनी आइंद
- रजनी केरकेट्टा
- पुष्पा टोपनो
पहले केवल जूनियर एवं सीनियर हॉकी टीमों का होता था नेशनल कैंप
हॉकी इंडिया के महासचिव का पद संभालने के बाद भोला नाथ सिंह ने हॉकी के विकास के लिए कई नये कार्यक्रम की शुरुआत करवायी है. इसी कड़ी में हॉकी इंडिया के इतिहास में पहली बार सब जूनियर स्तर के महिला एवं पुरुष हॉकी टीमों का राष्ट्रीय कैंप आयोजित किया जा रहा है. इसके पूर्व सब जूनियर स्तर के लिए केवल राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी. सब जूनियर स्तर के लिए नेशनल कैंप का आयोजन नहीं किया जाता था और ना ही टीम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेती थी. पहले केवल जूनियर एवं सीनियर टीमों का राष्ट्रीय कैंप होता था और कैंप में चयनित खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे. इसे भी पढ़ें : राजधानी">https://lagatar.in/rainbow-childrens-home-is-being-operated-illegally-in-the-capital/">राजधानीमें अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है रेनबो बालगृह, 17 कोरेक्स की बोतल जब्त, केस दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment