Search

लातेहार: 91 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता ने होम वोटिंग की

Latehar: निर्वाचन आयोग द्वारा निर्दिष्ट मानदंड का अनुपालन करते हुए लातेहार विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग शुरू की गई. लातेहार बानपुर ग्राम निवासी 91 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता लक्ष्मी नारायण पाठक ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की मौजूदगी में अपने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वृद्धजन को शॉल और फूल माला से सम्मानित किया. इस दौरान जिला जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी  से अपील करते हुए कहा गया की आप सभी 13 नवंबर को अपने बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें. होम वोटिंग प्रथम चरण 05 से 06 नवंबर तक एवं द्वितीय चरण 09 से 10 नवंबर 2024 तक किया जाना है. होम वोटिंग कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों, माइक्रो आब्जर्वर, बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी द्वारा चिन्हित मतदाताओं के घर पर पहुंचकर होम वोटिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है. जिसके तहत आज पूरे जिले में मतदान अधिकारियों द्वारा चिन्हांकित बुजुर्ग और दिव्यांगजनों का होम वोटिंग कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि पूर्व मे कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं जो बूथ पर जाकर मतदान करने में सक्षम नहीं थे. उनके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है. यहां वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं. इस दौरान चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम, माइक्रो आब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर और पुलिस भी मौजूद होते हैं. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/important-decision-of-the-bench-of-9-judges-of-supreme-court-government-cannot-acquire-every-private-property/">सुप्रीम

कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp