Ranchi: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है. राज्य भर में अब तक डेंगू के 914 जबकि चिकनगुनिया के 243 मरीज मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 534 जबकि चिकनगुनिया के 63 मरीज मिले हैं. वहीं बुधवार को राज्य भर में डेंगू के 183 संदिग्ध मरीज मिले हैं. सभी ने अपने जांच के लिए सैंपल्स दिए. इनमें 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के 68 संदिग्ध मरीज ने अपना सैंपल दिया. इनमें 5 में डेंगू की पुष्टि हुई है. वही हजारीबाग में 27 संदिग्ध मरीज मिले है. सभी ने एनएस1 एंटीजन एलाइसा टेस्ट कराया है. सभी में डेंगू की पुष्टि हुई है. इसे भी पढ़ें- दुखद">https://lagatar.in/tragic-praveer-nath-shahdev-successor-of-martyr-thakur-vishwanath-shahdev-made-a-big-announcement-saying-that-there-was-a-threat-to-his-life/">दुखद
: जान का खतरा बताकर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के उत्तराधिकारी प्रवीर नाथ शाहदेव ने की बड़ी घोषणा [wpse_comments_template]

झारखंड में अबतक मिले डेंगू के 914 मरीज, 243 में चिकनगुनिया की पुष्टि
