Dumka : दुमका जिला और खासकर दुमका सदर प्रखण्ड इलाके में कोरोना का रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले के 94 लोग कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं जिनमें से 52 दुमका सदर प्रखण्ड और शहरी क्षेत्र के रहनेवाले हैं. मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित रिकवर नहीं हो पाया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 475 तक पहुंच गयी है, जिनमें दुमका सदर के 187 व्यक्ति शामिल हैं. मंगलवार को जिले के सदर प्रखण्ड के 52, शिकारीपाड़ा के 23, रानीश्वर के पांच, जरमुण्डी के चार, सरैयाहाट व काठीकुण्ड के तीन-तीन, जामा व गोपीकांदर के दो-दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना के एक्टिव 475 मरीजों में से 239 दुमका सदर के, 55 जरमुण्डी, 44 शिकारीपाड़ा, 38 जामा, 26 रानीश्वर, 21 गोपीकांदर, 16 सरैयाहाट, 15 काठीकुण्ड, 14 मसलिया और सात रामगढ़ प्रखण्ड इलाके में पाये गये हैं. इनमें से केवल तीन मरीज डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं, जबकि अन्य 472 होम आइसोलेशन के तहत इलाजरत हैं.
जिले में अबतक कोरोना के 5185 मामले
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मंगलवार को कोरोना पोजिटिव पाये जानेवालों में डीसी आवास एवं कार्यालय के पांच कर्मचारी, शिकारीपाड़ा थाना के तीन कर्मी, आरती वाटिका व हंसडीहा हाई स्कूल के तीन-तीन कर्मी, आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मी और एक चिकित्सक शामिल हैं. जिले में अबतक कोरोना के 5185 मामले सामने आये हैं जिनमें से पहले व दूसरे लहर में 47 मौतें हुई हैं. मंगलवार को जिले में 2098 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – बीजेपी को अल्टीमेटम, जदयू ने कहा- जल्द हो सीट बंटवारा, नहीं तो यूपी में अकेले लड़ेंगे चुनाव
[wpse_comments_template]