Search

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए काटे गये 949 पेड़, 157 को करना था री-प्लांट, लेकिन अबतक हुए सिर्फ 117

Ranchi : रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए एडीबी एरिया के 656 एकड़ जमीन पर स्थित 949 पेड़ों को काटा गया है. अबतक इनमें से 117 पेड़ों को री-प्लांट किया गया है. गौरतलब है कि 2020 में स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने के लिए एडीबी एरिया में पड़ने वाले 949 पेड़ों का पातन और 157 पेड़ों को री-प्लांट करने का आदेश रांची वन प्रमंडल के पदाधिकारी ने दिया था. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-civil-surgeon-does-not-have-information-about-sadar-hospital-it-is-unfortunate-that-there-is-no-toilet-for-women/">बोकारो

: सिविल सर्जन को नहीं है सदर अस्पताल की जानकारी! महिलाओं के लिए शौचालय नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण
[caption id="attachment_277064" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/SMART.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सांकेतिक फोटो[/caption]

157 पेड़ों को री-प्लांट करने का है आदेश

वन प्रमंडल पदाधिकारी के आदेश पर स्मार्ट सिटी के आधारभूत संरचना का निर्माण कर रही कंपनी एल एंड टी ने बेड़ो फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के निगरानी में 949 पेड़ों को गिराकर, उन्हें निर्धारित फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को भेजा. वहीं 157 पेड़ों के री-प्लांट करने के आदेश के विरूद्ध कंपनी ने अबतक 117 पेड़ों का री-प्लांट किया है. स्मार्ट सिटी क्षेत्र में बिजली, सड़क, पेयजल, सिवरेज, भूमिक विकास और स्ट्रीट लाइट के निर्माण के लिए इन पेड़ों को काटा गया है. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-rejuvenation-of-gamharia-chc-is-becoming-a-hindrance-avoiding-illegal-scrap-operated-for-30-years/">आदित्यपुर

: गम्हरिया सीएचसी के जीर्णोद्धार में बाधा बन रही है 30 सालों से संचालित अवैध स्क्रैप टाल

10 गुणा पेड़ लगाने की शर्त पर पेड़ों की कटाई की दी गई है मंजूरी

पेड़ों की कटाई हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित हाई पावर कमेटी की मंजूरी के बाद वन विभाग के रेंजर की देखरेख में हुई है. हाईकोर्ट द्वारा बनायी गयी हाई पावर कमेटी ने पेड़ों की कटाई की अनुमति इसी शर्त पर दी थी कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद 10 गुना पेड़ लगाए जाएं. तब स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने कहा था कि 949 पेड़ काटे जाएंगे और इसकी जगह 9500 से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/bengal-tmc-mla-openly-threatened-bjps-fanatical-voters-should-not-go-to-vote-or-else/">बंगाल

: टीएमसी विधायक ने खुलेआम धमकी दी, भाजपा के कट्टर वोटर वोट देने ना जायें…नहीं तो…

स्मार्ट सिटी में 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाये जाएंगे

पेड़ों के कटने से पर्यावरण को हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए स्मार्ट सिटी में 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाये जाने हैं. कई जगहों पर पौधे लगाये जा रहे हैं, लेकिन जिन जगहों पर कंस्ट्रक्शन होने वाला है उन जगहों पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पौधे लगाये जायेंगे. इसे भी पढ़ें - JJMP">https://lagatar.in/jjmp-militant-organization-shot-dead-the-wife-and-daughter-of-its-former-member/">JJMP

उग्रवादी संगठन ने अपने पूर्व सदस्य की पत्नी और बेटी की गोली मारकर की हत्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp