Manoharpur : मनोहरपुर में गुरुवार सुबह पांच बजे से शुरू हुई बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. साढ़े 3 से 4 घंटे हुई बारिश के कारण शहरी क्षेत्र की कई सड़कों पर जल जमाव हो गया. ग्रामीण क्षेत्रो में कच्ची सड़कों पर लोगों का चलना दूभर हो गया. बारिश को गुलाब तूफान से जोड़कर देखा जा रहा है. कुछ ही घंटे में मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में 96.6 मिमी बारिश हुई. बारिश की वजह से यहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. साथ ही किसानों के धान की फसल पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. भारी बारिश की चपेट में आने से मनोहरपुर से घाघरा समेत आधा दर्जन गांवों तक जाने वाली सड़क पर घाघरा से दो किमी पहले अवस्थित पुलिया का दोनों छोर का एप्रोच बह गया है. साथ ही पुलिया के नीचे अंदर की ओर का हिस्सा पानी के तेज प्रवाह में बह गया है. इससे पुलिया के भविष्य पर संकट मंडराना शुरू हो गया है. पुलिया किसी भी समय ध्वस्त हो सकती है. पुल का अप्रोच बहने से पहले उक्त पुलिया के 12 फीट ऊपर से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया. सुबह 11 बजे तक उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गई. [caption id="attachment_163291" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/MANOHARPUR-BARISH2-300x135.jpg"
alt="" width="300" height="135" /> पुल अप्रोच बहा. कभी भी धंस सकता है पुल.[/caption]
इसे भी पढ़ें : गुलाब">https://lagatar.in/gulab-effect-water-enters-dozens-of-houses-in-lower-reaches-of-badajamda-city-drains-overflowing/">गुलाब
का असर: बड़ाजामदा शहर के निचले इलाके के दर्जनों घरों में घुसा पानी, नाले उफान पर घाघरा, बड़पोस, ढीपा और रायडीह आदि गांव के ग्रामीणों को कई किलोमीटर की यात्रा करते हुए पोसैता होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचना पड़ा. पुलिया कभी भी ध्वस्त हो सकती है. ऐसी स्थिति में लंबे समय तक घाघरा, ढीपा, बड़पोस, इचापीड, सोनपोखरी, रायडीह समेत अन्य गांवों का इस ओर से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाएगा. मालूम हो कि 30 मिमी बारिश होने से उक्त पुलिया डूब जाती है. ग्रामीण कई बार जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों को यहां बड़ा पुल बनाने की मांग सालों से कर चुके हैं. परंतु किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया. पिछले दिनों रायकेरा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी जिला परिषद सदस्य संतोषी देवी ने मंत्री जोबा माझी समेत जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंप कर उक्त स्थान पर बड़ा पुल बनाने की मांग की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment