Chaibasa : झारखण्ड अकादमिक काउंसिल ने आठवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. चाईबासा के अमला टोला वार्ड संख्या 19 में स्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय का परिणाम 96% रहा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालय के कुल 79 छात्र-छात्राओं ने 8वीं बोर्ड में निबंधन कराया था. परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चें शामिल हुए थे. जैक द्वारा जारी किए परीक्षा परिणाम में नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के 79 में से 76 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं. जबकि तीन बच्चे असफल रहे.
इसे भी पढ़ें : हनी ट्रैप के शिकार हुए नेताजी! रांची से लेकर दिल्ली तक है चर्चा
प्रधानाध्यापक ने बताया कि जिन 76 बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उसमें 17 बच्चों नें 80% से अधिक अंक हासिल कर A+ ग्रेड प्राप्त किया है. जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है. इनमें अपराजिता सिंकु एवं अंजलि गोप ने सभी बिषयों में 80% से अधिक अंक हासिल किया है. अपराजिता सिंकु बहुमुखी प्रतिभा की धनी छात्रा हैं. उन्होंने शिव स्तुति एवं संस्कृत के कई श्लोक कंठस्थ याद किया है.
A+ ग्रेड हासिल करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार हैं – अपराजिता सिंकु, अंजलि गोप, चितरंजन कोड़ा, सुदीप पैड़ा, जयराम विरुवा, शिव शंकर सवैयां, सुशीला देवगम, जाह्नवी जामुदा, सविता गोप, लक्ष्मी हेस्सा, आर्यन शर्मा, सुचित्रा पैड़ा, ओम प्रकाश महतो, नेहा बोदरा, सुरजो सिंह सरदार, अतुल दास एवं तुलसी तियु.
इसे भी पढ़ें : राजधानी रांची को नशे व अपराधियों का अड्डा नहीं बनने देंगे : संजय सेठ
[wpse_comments_template]