सांसद ने किया चार जुलाई के बाद नशा व अपराध के विरोध में जन आंदोलन का ऐलान
संवाददाता। रांची
रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि रांची शहर को नशे व अपराधियों का अड्डा नहीं बनने देंगे. उन्होंने ऐलान किया कि चार जुलाई के बाद नशे के कारोबार के खिलाफ जन आंदोलन शुरु करेंगे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रांची शहर नशा और अपराध की राजधानी बन गई है, रांची में रोज आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, हमारे बच्चे नशे के शिकार हो रहे हैं. दो साल पहले मैंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डीजीपी सहित संबंधित अधिकारियों को चेताया था कि रांची में नशे का कारोबार बढ़ रहा है. इस पर अभिलंब रोक लगनी चाहिए. लेकिन सरकार व प्रशासन दोनों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, नतीजा आज पूरा शहर नशे के गिरफ्त में है, रांची के सभी थाना क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर के सामने ड्रग्स व नशे का अवैध कारोबार हो रहा है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
साजिश कर लाखों मतदाताओं को वोट देने से रोका गया : सांसद
सांसद सेठ ने आगे कहा कि 25 तारीख को रांची लोकसभा के चुनाव में वोटर लिस्ट में बहुत गड़बड़ियां पाई गई. शहर के अधिकांश बूथ पर कई लोगों के नाम नहीं थे. बूथ लिस्ट में कई नाम के आगे डीलिट लिखा हुआ था. इस तरह के खेल से लाखों लोग वोट देने से वंचित रह गए, भाजपा लीगल सेल के सुधीर श्रीवास्तव ने बताया यह सिर्फ रांची ही नहीं पूरे झारखंड में इस तरह का षड्यंत्र रचा गया है. सारे तथ्य को जुटा कर इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग दिल्ली व झारखंड को कर दी गई है और इसकी जांच की भी मांग की गई है. वैसे बीएलओ जो इस तरह के साजिश या लापरवाही में शामिल है उन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. प्रेस वार्ता में सांसद प्रतिनिधि संजय पोद्दार शामिल थे.