Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 9वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 11 मार्च से शुरू हो रही है. परीक्षाएं 11-12 मार्च को 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 4,67,849 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. परीक्षाओं के लिए रोल शीट, ओएमआर शीट और उपस्थिति शीट सहित सभी आवश्यक सामग्री पहले से स्कूल को उपलब्ध करा दी गयी है.
परीक्षा कार्यक्रम और समय
11 मार्च को पहली शिफ्ट में पेपर 1 (हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी) की परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 (गणित और विज्ञान) की परीक्षा होगी. 12 मार्च को पेपर 3 (सामाजिक विज्ञान और अन्य भाषाएं) की परीक्षा होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी.
परीक्षा परिणाम 18 से 30 मार्च के बीच
कक्षा 8वीं और 9 वीं का परीक्षा फल 18 से 30 मार्च के बीच प्रकाशित किया जा सकता है. परीक्षा फल वेबसाइट पर अपलोड किये जाएंगे. इसे सभी स्कूल जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3