Search

10 देशों का 21 सदस्यीय दल प्रयागराज पहुंचा, विदेशी मेहमान गुरुवार को लगायेंगे महाकुंभ में डुबकी

Prayagraj : विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल के बुधवार को प्रयागराज पहुंचने की खबर है. जानकारी के अनुसार इस दल को अरैल क्षेत्र स्थित टेंट सिटी में ठहराया गया है. टेंट सिटी उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा बनाई गयी है. आज शाम दल महाकुंभ मेला क्षेत्र के भ्रमण पर निकला. शाम पांच बजे से 6:30 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया. सूत्रों के अनुसार विदेशी मेहमानों के लिए रात में टेंट सिटी में रात्रि भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गयी है.

विदेशी मेहमान सुबह आठ बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगायेंगे

विदेशी मेहमान  गुरुवार सुबह आठ बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगायेंगे. नाश्ते के बाद 9:30 बजे दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुंभ क्षेत्र का भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे दल एयरपोर्ट रवाना होगा. इस अंतर्राष्ट्रीय दल में फिजी, फिनलैंड, गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रतिनिधि शामिल हैं.

कतर, यूएई और बहरीन जैसे देश महाकुंभ में रुचि दिखा रहे हैं

महाकुंभ अब सिर्फ भारतीय आयोजन नहीं रहा, यह एक वैश्विक पर्व बन गया है. तीर्थराज प्रयागराज में सोमवार से महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हुआ. महाकुंभ में स्नान करने अमेरिका, इंग्लैंड, ब्राजील, जर्मनी, जापान स्पेन आदि देशों के श्रद्धालु प्रयागराज पधार रहे हैं. एक बात और कि पाकिस्तान और अरब समेत कई इस्लामिक देशों की नजर महाकुंभ पर है, पाकिस्तान सहित कतर, यूएई और बहरीन जैसे देश महाकुंभ में गहरी रुचि दिखा रहे है. साथ ही नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों के निवासी भी महाकुंभ के बारे में जानना चाह रहे हैं. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp