Search

जमशेदपुर से श्री शिव शक्ति परिवार के 17 यात्रियों का जत्था श्री कटासराज के दर्शन को पाकिस्तान रवाना

[caption id="attachment_201708" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/14katasraj-300x201.jpg"

alt="" width="300" height="201" /> श्री कटासराज के दर्शन को रवाना होता जत्‍था[/caption] Jamshedpur:  `जयभोले व हर हर महादेव` के उद्घोष से आज बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन,गुंजायमान हो गया. यहां से  धार्मिक,आध्यात्मिक व सामाजिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार के 17 यात्रियों का जत्था पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से प्रातः श्री कटासराज पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ.

107 भक्तों के वीजा काे पाकिस्तान सरकार के मंजूरी दी है

श्री शिव शक्ति परिवार के महासचिव कैलाशी विजय ने बताया कि यह जत्‍था पाकिस्तान में 7 दिनों के यात्रा के दरम्यान लाहौर में गुरुद्वारा, श्री राधा कृष्ण मंदिर, चकवाल स्थित श्री कटासराज मंदिर,अमृतकुंड स्‍नान व दर्शन, लव भगवान के प्रयाण स्थल के दर्शन आदि करते हुए 25 दिसंंबर को टाटानगर वापसी करेगा। कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट और  वैक्सीन का डबल डोज अनिवार्य किया गया है। बताते चलें इसबार 107 भक्तों की वीजा पाकिस्तान सरकार के मंजूरी दी है।  यह यात्रा वर्ष में दो बार की जाती है और शिव शक्ति परिवार के सदस्यों की पाकिस्तान की यह दूसरी यात्रा है. यात्रा का एकमात्र उद्देश्य भगवत दर्शन लाभ व  पुण्य प्राप्त करना है। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp