जानकारी के अनुसार रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक ड्रोन को नाकाम कर दिया. जो तीन ड्रोन इमारतों से टकराये. उस कारण जोरदार धमाके सुनाई दिये. हमले में हुए नुकसान व हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. इस हमले को 9/11 जैसा हमला बताया जा रहा है. हालांकि अमेरिका में 9/11 का हमला काफी बड़ा था. उस समय दो विमान दो बहुंमंजली इमारतों से टकराये थे. विस्फोट के कारण दोनों बिल्डिंग जमींदोज हो गए थे. इस कारण जान माल का भारी नुकसान हुआ था. रूसी मीडिया एजेंसी स्पुतनिक ने कजान के मेयर ऑफिस के हवाले से कहा है कि ड्रोन हमले के कारण तीन जिलों, सोवेत्स्की, किरोव्स्की और प्रिवोलज्स्की में घरों में आग फैल गयी है. ड्जिन इमारतों में आग लगी है, वहां बचाव अभियान जारी हैRussia`s Kazan airport temporarily halts operations, aviation watchdog says https://t.co/IUnHRDiM8e">https://t.co/IUnHRDiM8e">https://t.co/IUnHRDiM8e
">https://t.co/yEL1IJG4fu">pic.twitter.com/yEL1IJG4fu
pic.twitter.com/yEL1IJG4fu
— Reuters (@Reuters) December">https://twitter.com/Reuters/status/1870366117329342659?ref_src=twsrc%5Etfw">December
21, 2024

रूस के कजान शहर में 9/11 की तरह ड्रोन हमला, तीन बहुमंजली इमारतों में धमाका

Moscow : रूस से बड़ी खबर आ रही है. रूस के कजान शहर में बड़ा ड्रोन (UAV) अटैक हुआ है. हमला कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में किया गया है. हमला अमेरिका में हुए 9/11 हमले की तरह बताया जा रहा है. ड्रोन हमले के कारण भारी नुकसान होने की सूचना सामने आ रही है. घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किये जा रहे हैं. रुस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि एक ड्रोन को मार गिराया गया है और इस हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ होने की आशंका है. हमला रिहाइशी इलाके के बहुमंजली इमारतों पर हुआ है.