Ranchi : केंद्र सरकार ने झारखंड अग्निशमन विभाग को 147 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. यह राशि 15वें वित्त आयोग के तहत मिली है और इसका उपयोग अग्निशमन विभाग को आधुनिक बनाने के लिए किया जायोगा.
ट्रेनिंग सेंटर और फायर फाइटिंग कंट्रोल रूम का होगा निर्माण
स्वीकृत राशि से 11 नये फायर स्टेशन, एक राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर और एक राज्य स्तरीय फायर फाइटिंग कंट्रोल रूम का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा, फायर ब्रिगेड, छोटे फायर टेंडर और मोटरसाईकिल फायर टेंडर भी खरीदे जायेंगे. धनबाद अग्निशमन विभाग को मिलेगी राहत
धनबाद अग्निशमन विभाग को फायर स्टेशन और संसाधनों की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब नये फायर स्टेशन और संसाधनों के साथ, विभाग को अपने काम में आसानी होगी. होमगार्ड जवानों की बहाली जल्द
होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पाल्टा ने बताया कि होमगार्ड जवानों की बहाली के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं और जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Leave a Comment