Lagatar desk : सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ रिलीज को तैयार है. जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी.अब इसी बीच मेकर्स ने यश के जन्मदिन पर फिल्म से उनके किरदार की पहली झलक और टीजर शेयर किया है.
अब तक फिल्म से पांच अभिनेत्रियों के लुक सामने आ चुके थे, लेकिन यश के किरदार का खुलासा नहीं हुआ था. आज रिलीज किए गए टीजर में न सिर्फ यश का धांसू अवतार दिखाया गया है, बल्कि उनके किरदार का नाम भी सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
धांसू अंदाज में नजर आए यश
मेकर्स ने 2 मिनट 51 सेकंड का एक दमदार वीडियो रिलीज किया है. वीडियो की शुरुआत एक कब्रिस्तान के सीन से होती है, जहां किसी को दफनाया जा रहा है. वहां मौजूद सभी लोग हथियारों और बंदूकों से लैस नजर आते हैं. इसी बीच एक फ्लैशबैक स्टोरी भी चलती है.
तभी एक तेज रफ्तार कार कब्रिस्तान में घुसती है और पेड़ से टकराकर रुक जाती है. कार से एक शराबी शख्स उतरता है, जो वहां विस्फोटक सामग्री रखकर उसे कब्रिस्तान के गेट से कनेक्ट कर देता है. जैसे ही धमाके शुरू होते हैं, कार से शर्टलेस यश की एंट्री होती है. इसके बाद लॉन्ग कोट और हाथों में बंदूक लिए यश अपने चिर-परिचित स्टाइल में नजर आते हैं. शेयर किए वीडियो में यह के किरदार का खुलासा किया गया है .फिल्म में यश ‘राया’ के किरदार में दिखाई देगे. मेकर्स ने टीजर के साथ कैप्शन में लिखा -टॉक्सिक से प्रस्तुत करते हैं राया.
अब तक पांच अभिनेत्रियों के लुक आ चुके हैं सामने
‘टॉक्सिक’ की रिलीज में अभी दो महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है, लेकिन मेकर्स ने फिल्म का बज बनाना शुरू कर दिया है. अब तक फिल्म से कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया, नयनतारा और रुक्मणी वसंत के फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं. अब यश के लुक और किरदार के खुलासे ने फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है.
19 मार्च को रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’
गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनी ‘टॉक्सिक’ को बड़े पैमाने पर तैयार किया जा रहा है. पहले यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा न होने के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई. अब फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हालांकि, इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर 2’ और आदिवी शेष व मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘डकैत’ भी रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में अगर किसी फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ती, तो 19 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment