Search

एपीजे अब्दुल कमाल पर बन रही बायोपिक, आमिर निभायेंगे किरदार

Lagatardesk : एक्टर आमिर खान एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक लेकर आ रहे है.जो 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी .इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है.हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. यह फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित है. भारत के प्रिय `मिसाइल मैन` और पूर्व मुख्य भूमिका में आमिर खान और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के रूप में बोमन ईरानी अभिनीत.
https://www.instagram.com/p/DITH3GMzam3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DITH3GMzam3/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by AK Entertainments (@akentsofficial)

"> मिसाइल मैन से राष्ट्रपति भवन तक का सफर : फिल्म की कहानी एक साधारण परिवार में जन्मे डॉ. कलाम के बचपन से शुरू होती है. यह दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार किया. वैज्ञानिक बनने की उनकी यात्रा, भारतीय मिसाइल प्रोग्राम में उनकी अहम भूमिका और देश के राष्ट्रपति बनने तक की कहानी को बड़े पर्दे पर लाया जा रहा है.   ट्रेलर की शुरुआत एक बच्चे से होती है, जो समंदर किनारे खड़े होकर आसमान में उड़ते सपनों को देखता है. यही बच्चा आगे चलकर भारत को मिसाइल टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ाएगा. ट्रेलर में डॉ. कलाम के ये प्रेरणादायक शब्द सुनाई देते हैं .सपने वो नहीं जो हम सोते वक्त देखते हैं, सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते. आमिर खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. नितेश तिवारी के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है. आपको बता दें ये विडियो फैन मेड कांसेप्ट पर बनाया गया है. इस बायोपिक को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सोशल मीडिया पर जारी कथित वीडियो ट्रेलर के डिस्क्लेमर में ही आप देख सकते हैं कि ये वीडियो फैन मेड  कांसेप्ट पर बना है ऐसा बताया गया है.
Follow us on WhatsApp