Search

सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, राजकुमार राव निभायेंगे किरदार

Lagatardesk  : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक बनने जा रही है. लेकिन हाल ही में सौरव गांगुली ने इसका खुलासा किया है. बायोपिक में एक्टर राजकुमार राव उनका रोल प्ले करेंगे. तो वही इस बायोपिक को लव रंजन और अंकुर गर्ग बनाने जा रहे है. हलांकि इसकी डेट अभी फाइनल नहीं हुई है. ">
https://www.instagram.com/p/DEj2K-0ysxT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DEj2K-0ysxT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Pretoria Capitals (@pretoriacapitals)

"> दरअसल हाल ही में एक  इंटरव्यू  में सौरव गांगुली ने कहा-  मैंने अभी तक जो भी सुना है, इस हिसाब से राजकुमार बायोपिक में रोल करेंगे, लेकिन डेट का इश्यू है, इसलिए फिल्म को रिलीज होने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, `दादा` उर्फ सौरव गांगुली की बायोपिक के लिए रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना का नाम भी सामने आया था.लेकिन  रणबीर के मना करने के बाद आयुष्मान खुराना को ये रोल ऑफर हुआ था .उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन एक्टर इस फिल्म से बाहर हो गए. वहीं, अब खुद सौरव गांगुली ने राजकुमार राव के नाम पर मुहर लगा दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp