Search

साहिबगंज अवैध खनन में भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल, जांच करे ईडी- सरयू राय

Ranchi: विधायक सरयू राय ने साहिबगंज अवैध पत्थर खनन घोटाले में भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी पर आरोप लगाया है. कहा कि भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी की सांठगांठ से जिले में अवैध खनन हो रहा है. ईडी को इसकी जांच करनी चाहिए. साहिबगंज जिला प्रशासन ने उस राष्ट्रीय पदाधिकारी पर एफआईआर भी दर्ज किया है और अवैध खनन से निकले पत्थरों के कई ट्रक को भी जब्त किया है. सरयू ने कहा कि भाजपा को भी चाहिए कि वह अपने ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करे. उन्होंने यह भी कहा कि ईडी साहिबगंज अवैध पत्थर खनन मामले में सुब्रतो पॉल और प्रकाश केडिया से भी पूछताछ करे. इन दोनों ने फर्जी चालान लेकर अवैध खनन किया है. इसे पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-under-dekho-apna-desh-bharat-gaurav-train-will-take-you-on-tour-to-religious-tourist-places/">हजारीबाग

: ‘देखो अपना देश’ के तहत धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन

सुब्रतो पॉल, प्रकाश केडिया से भी पूछताछ करे ईडी

सरयू ने कहा कि ईडी अगर साहिबगंज से बिहार और बंगाल जाने वाले ट्रकों को जारी किये गये चालान और धर्मकांटा के रसीद की जांच करे तो पता चल जाएगा कि किसके नाम से चालान जारी हुआ है, और किसके नाम से धर्मकांटा रसीद निकाला गया है. कहा कि प्रकाश केडिया को जितने खनन क्षमता के लिए पर्यावरण अनुमति प्राप्त हुआ है, उसके सौ गुना से अधिक उसके नाम से जिला खनन कार्यालय से चालान जारी किये गये हैं. इन चालानों का उपयोग बंद पड़े खदानों या अवैध माइनिंग से निकले पत्थर को बिहार और बंगाल भेजने में किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सिलसिला प्रकाश केडिया ने 2018 में शुरू किया और 2018 से 2022 के बीच यह सब चलता रहा. इस बीच में जितने भी खनन पदाधिकारी रहे है, उन सभी की इसमें सांठ-गांठ रही हैं. इसे भी पढ़ें-अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-ed-arrested-two-including-stone-trader-tinkle-bhagat/">अवैध

खनन मामलाः ED ने पत्थर कारोबारी टिंकल भगत समेत दो को किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template] 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp