Jamtara: जामताड़ा के कुंडहित में नदी में डूब रही दो बच्चियों को एक लड़के ने बचाया. मंगलवार को कुंडहित के सटकी गांव के हिंग्लो नदी में यह घटना हुई थी. रिया बाद्यकर और कोयल बाद्यकर की मां रिंकू बाद्यकर गांव में मजदूरी करने गई थी. उनकी दोनों बच्चियां स्नान करने के लिए नदी गई थी. अपने सहेलियों के साथ स्नान करने के क्रम में ही दोनों बहनें नदी के तेज बहाव में फंस गईं. पानी में डूब रही बच्चियों को देखकर स्नान कर रही गांव की महिलाओं ने मदद की गुहार लगायी. नदी के पास काम कर रहा करण नामक लड़का दौड़कर पानी में कूद गया.
इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-targets-on-modi-tweeted-pradhan-mantri-kaushal-vikas-yojana-skill-in-giving-jumlas/123649/">
राहुल गांधी का निशाना मोदी पर, ट्वीट किया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना यानि, जुमले देने में PM का कौशल ग्रामीण करण की तारीफ कर रहे हैं
करण ने दोनों बहनों को बचा लिया. ग्रामीण करण की अदम्य साहस की तारीफ कर रहे हैं. कहते हैं कि अगर करण ने दरियादिली नहीं दिखाई होती, तो एक बड़ी घटना हो सकती थी. उसकी बहादूरी पर पूरे गांव को नाज है. बच्ची की मां ने करण को शुक्रिया अदा किया.
इसे भी पढ़ें- एक">https://lagatar.in/these-19-companies-did-a-fraud-of-300-crores-by-opening-a-firm-with-the-same-email-id-and-mobile-number/124045/">एक
ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से फर्म खोलकर इन 19 कंपनियों ने किया 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment