Search

यात्रियों से भरी बस अलकनंदा नदी में गिरी, एक की मौत, कई घायल

Uttarakhand :  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ एनएच पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि सात यात्री घायल बताये जा रहे हैं. एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव और तलाशी अभियान में जुटी है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इसकी पुष्टि की है. 

 

अनियंत्रित हो नदी में गिर गयी थी बस 

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, बस में 18 यात्री सवार थे.  रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर इलाके में बस अचानक अनियंत्रित हो गयी और नदी में जा गिरी. मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची है और राहत व बचाव कार्य कर रही है. फिलहाल अन्य घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है और राहत कार्य जारी है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp