Lakhisarai: बिहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. संयुक्त टीम ने मनियारा जंगल अभियान चलाकर जंगल में जमीन में छुपाकर रखे हथियार बरामद किये. पुलिस ने बताया कि इन हथियारों को नक्सली किसी बड़ी साजिश के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे थे. हथियार बरामदगी की यह कार्रवाई पीरीबाजार थाना क्षेत्र में की गई. एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर टीम बनाकर पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कठोतिया, मनियारा और हदहदिया के जंगलों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया. एसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने एक मास्केट, आठ जिंदा कारतूस व तेरह नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया है. बताया कि सभी सामान जमीन के भीतर छुपा कर रखा गया था, जिसे टीम ने बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान किसी नक्सली की गिरफ्तार नहीं हुई. इसे भी पढ़ें – ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-met-those-who-lost-their-jobs-said-i-will-not-let-jobs-be-taken-away-sc-has-cancelled-school-appointments/">ममता
बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां
लखीसराय: मनियारा जंगल से नक्सलियों के हथियारों का जखीरा बरामद

Leave a Comment