Search

राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के खिलाफ मनेर थाना में केस दर्ज, पुलिस अधिकारी को जातिसूचक गाली देने का आरोप

Bihar :  मनेर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के खिलाफ मनेर थाना में केस दर्ज किया गया है.सहायक पुलिस अवर निरीक्षक भरत तिवारी की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन पर पुलिस अधिकारी को जला देने की धमकी देने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है.  

 

वृद्धा की मदद के दौरान पुलिस से उलझे भाई वीरेंद्र 

भरत तिवारी के अनुसार, मनेर विधानसभा के महिनावां हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची थीं और बूथ संख्या की जानकारी ले रही थी. पुलिस अधिकारी उस वृद्ध महिला की मदद कर रहे थे. इस दौरान भाई वीरेंद्र वहां पहुंचे और उनसे उलझ गए. 

 

पहले भी दर्ज हैं केस 

बता दें कि भाई वीरेंद्र के खिलाफ इससे पहले भी एससी-एसटी थाने में केस दर्ज है. वहीं अब पुलिस अधिकारी भरत तिवारी की शिकायत पर एक नया केस दर्ज किया गया है, जिसकी जांच चल रही है. माना जा रहा है कि इस बार उन पर बीएनएस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है.

 

पहले चरण का मतदान संपन्न, 64.66 फीसदी हुई वोटिंग

गौरतलब है कि 6 नवंबर को बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान हुआ. कुल 3.75 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 64.66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.  चुनाव आयोग की कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. हालांकि कुछ जगहों पर शांति भंग की घटनाएं सामने आईं.  

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp