- गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थाना, मृतक की पत्नी ने दर्ज करवाई शिकायत
- पुलिस ने कहा- मॉब लींचिंग नहीं, ठगी के आरोप में भीड़ ने पीट-पीट कर की हत्या
Ramgarh : रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी-मरंगमरचा रेलवे ब्रिज के सामने ठगी के आरोप में जरियो निवासी शमशाद अंसारी की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के दूसरे दिन बुधवार को मृतक की पत्नी हसीना खातून ने मामले में सात नामजद और 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. रजरप्पा थाना में शिकायत दर्ज करवाने के लिए मृतक की पत्नी सहित जमीरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के अलावे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व विधायक ममता देवी भी थाना पहुंची. दर्ज शिकायत में मृतक की पत्नी ने कहा है कि 22 अगस्त को मेरे पति शमशाद अंसारी सुबह 9 बजे घर ग्राम जरीयो से 50,000 हजार रुपये लेकर अपनी भगनी की शादी के लिए खरीदारी के लिए चितरपुर के लिए निकले थे. जाने से पहले मेरे पति ने बताया था कि चितरपुर में खरीदारी से पहले वे ग्राम सिकनी थाना-रजरप्पा में किसी व्यक्ति से मिलकर शादी की खरीदारी में मदद लेंगे. लगभग 4:30 बजे मुझे ग्रामीणों व रजरप्पा पुलिस ने सूचना दी कि मेरे पति की हत्या कर सिकनी के रास्ते में फेंक दिया गया है. जो देखकर पता किये तो पता चला कि मेरे पति का ग्राम सिकनी निवासी छोटेलाल महतो, कामेश्वर महतो, पूरण महतो, सिकनी प्लांट के बाहर दारू दुकान वाले व्यक्ति के नाम नहीं मालूम, राजेन्द्र उर्फ रमन पटेल, बालदेव ठाकुर व हितलाल महतो एवं अन्य 30-40 व्यक्तियों ने नंगा कर पहचान पूछ-पूछ कर बुरी तरह से रड-लाठी-डंडा एवं अन्य घातक हथियार से मारकर हत्या कर दी. तथा नंगा कर फेंक दिया. साथ ही 50 हजार रुपये भी लूट लिया. मृतक की पत्नी ने थाना प्रभारी से आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है मामला
मामले में रजरप्पा पुलिस ने बताया कि ठगी के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर शमशाद की हत्या की गई है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है. थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में यह जानकारी मिल रही है कि शमशाद मंगलवार की दोपहर सिकनी गांव निवासी हराधन महतो से उसके शिक्षक पुत्र को एक मामले में बचाने के नाम पर 22 हजार रुपये की मांग की थी. साथ ही हराधन महतो को अपने फोन से उसके बेटे के रूप में दूसरे व्यक्ति से बात करवा कर पैसे देने की बात कही. हराधन महतो ने पहले दो हजार रुपये दिया. जिसके बाद शमशाद ने कहा कि इतना में नहीं होगा और 20 हजार रुपये दो. हराधन 20 हजार रुपया लेकर आए, जिसे हड़बड़ में शमशाद छीनकर मोटरसाइकिल से भाग निकला. हराधन महतो घर से बाहर आकर हल्ला करने लगा और लोगों को घटना की जानकारी दी. पैसे देने की बात को लेकर जब हराधन महतो के शिक्षक पुत्र से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि किसी भी व्यक्ति को उसने पिता से रुपए देने की बात नहीं कही है. ग्रामीण हराधन महतो से 22 हजार रुपया ठगी के आरोप में शमशाद को ढूढ़ने लगे. सिकनी-मरंगमरचा रेलवे ब्रिज के समीप शमशाद ग्रामीणों के हाथ लग गया. जहां ग्रामीणों ने शमशाद के साथ जमकर मारपीट की. सूचना पर रजरप्पा पुलिस पहुंची और शमशाद को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मामले की हो निष्पक्ष जांच, दोषियों को मिले सजा : ममता देवी
मामले को लेकर रजरप्पा थाना पहुंची पूर्व कांग्रेस विधायक ममता देवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से पूरी भीड़ के द्वारा बेहरहमी से एक व्यक्ति को मारा जा रहा है. यह पूरे देश को शर्मसार करता है. इस तरह की घटना यहां हो रही है. मामले पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे. वहीं जिला प्रशासन से भी यह कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. किसी को भी कानून को हाथ में लेने का हक नहीं है. कानून को तोड़ने वाले दोषियों पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे. वहीं ममता देवी ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : चांद पर लहराया तिरंगा, चंद्रयान-3 की हुई सफल लैंडिंग
Leave a Reply