Ranchi : महिला फिटनेस ट्रेनर के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज हुआ है. अरगोड़ा थाना में इस मामले को लेकर मामला दर्ज हुआ है. यह घटना सोमवार को हुई है. पीड़िता ने इस मामले में प्रभाष नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराई है.
पीड़िता के अनुसार, प्रभाष ने उसे फिटनेस ट्रेनिंग के लिए मोहन मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में बुलाया था. जब वह वहां पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ गलत इरादे से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब उसने प्रभाष की हरकतों का विरोध किया, तो उसने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा.
जब पीड़िता ने उसे धक्का देकर खुद को बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे पकड़ लिया. इस घटना से पीड़िता को मानसिक आघात और अपमान का सामना करना पड़ा. घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत अपने दोस्त शुभम कुमार को फोन कर मदद के लिए बुलाया.
इसके बाद, वह सीधे अरगोड़ा थाने पहुंची और आरोपी प्रभाष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
                
                                        
                                        
Leave a Comment