क्या है पूरा मामला
ओनवा टेली सिस्टम नाम की कंपनी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि अक्टूबर 2019 में अरूप चटर्जी की कंपनी को कई मंहगे उपकरण की आपूर्ति 4.50 लाख के मासिक किराए के आधार पर की गई. जिसके बाद अरूप चटर्जी द्वारा शुरुआत से ही जालसाजी और बेईमानी की नीयत से मेरी कंपनी को मासिक किराया के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक उपलब्ध कराया गया. बैंक में रोक के कारण चेक क्लीयर नहीं हो पाया और भुगतान नहीं पाया. इस संबंध में जब अरूप चटर्जी से संपर्क कर अनुरोध किया तो वह टालमटोल करते रहे. साथ ही बकाया किराये की वासूली के लिए कानूनी कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया. जब अरूप चटर्जी से उपकरण वापस करने का अनुरोध किया गया, तो वापस करने से इंकार कर दिया. साथ ही जानमाल के नुकसान और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-keeping-the-government-in-the-dark-the-settlement-officers-engaged-in-changing-the-post-and-getting-the-appointment/">हजारीबाग:
बंदोबस्त कार्यालय में गड़बड़झाला, पद बदल कर नियुक्ति दिलाने में लगे पदाधिकारी [wpse_comments_template]
बंदोबस्त कार्यालय में गड़बड़झाला, पद बदल कर नियुक्ति दिलाने में लगे पदाधिकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment