Ranchi : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी (DSPMU) में पैसे लेकर एडमिशन कराने का एक ऑडियो लीक हुआ है. इस ऑडियो में एक दलाल और स्टूडेंट के बीच एडमिशन और उसमें लगने वाले चार्ज को लेकर हो रही बात को सुना जा सकता है.
ऑडियो में साफ सुन जा सकता है कि दलाल कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए 30000-35000 रुपये की मांग कर रहा है और साथ ही 3000 में परीक्षा पास कराने की बात कर रहा है.
इस ऑडियो क्लिप में दलाल के द्वारा यह भी कहा जा रहा है की कॉलेज में अटेन्डेन्स, पढ़ाई और फेल होने जैसी समस्याओं को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. ऑडियो क्लिप से पता चल रहा है कि दलाल कॉलेज का ही स्टूडेंट है और उसने अपना पता बरियातू थाना के पीछे का बताया है.
इस ऑडियो से ये स्पष्ट है कि विश्वविद्यालय में दलाल सिंडिकेट सक्रिय है, जो B.B.A. में सबसे ज्यादा पास होने का दावा कर रहा है. इससे ये साबित होता है की कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी और दलाल की मिलीभगत से ही ये काम चल रहा है.
ऑडियो क्लिप के जरिए यह भी पता चल रहा है कि ये काम 5000-5000 के कमीशन पर संबंधित कर्मचारियों में वितरित किया जाता है. ये ऑडियो क्लिप विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है. यहां चल रहा भ्रष्टाचार ना केवल विश्वविद्यालय पर बल्कि प्रतिभाशाली गरीब बच्चों के साथ एक मज़ाक है.
DSPMU प्रशासन ने इस ऑडियो क्लिप की जानकारी मिलते ही एक नोटिस जारी किया हा, जिसमें उस कॉलेज स्टूडेंट को जो B.COM का विद्यार्थी है, उसे 8 जुलाई को डिपार्ट्मन्ट ऑफ कॉमर्स में 10 बजे बुला कर औचित्य मांगा गया है.