Search

कलाइडोस्कोप 2025ः सरला बिरला पब्लिक स्कूल में रचनात्मकता का उत्सव

Ranchi: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक कला प्रदर्शनी ‘कलाइडोस्कोप 2025‘ में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आर्ट विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की रचनात्मकता विभिन्न रूपों में देखने को मिली. प्रदर्शनी में गोंड, सोहराय, मधुबनी और मंडला पेंटिंग्स के साथ-साथ ग्लास पेंटिंग्स, स्कल्पचर्स और डिजिटल क्रिएशंस की अनूठी प्रस्तुति की गई. इसके अलावा, विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कई रचनात्मक प्रोजेक्ट्स भी प्रदर्शित किए गए. जिनमें डायनासोर बास्केट, फ्लोरल पेन स्टैंड्स, डकलिंग्स, स्नोमैन, वॉल हैंगिंग्स, टेराकोटा स्कल्पचर्स और क्ले मॉडल्स शामिल थे. इन कलाकृतियों ने विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति और उनकी मेहनत को उजागर किया, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राचार्या परमजीत कौर ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम और रचनात्मकता की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्भुत प्रतिभा का धनी है और सही मार्गदर्शन से वे अपनी कला को और निखार सकते हैं. इसे भी पढ़ें – सुशांत">https://lagatar.in/rhea-chakraborty-reached-the-temple-after-getting-a-clean-chit-in-sushant-singh-rajput-death-case-expressed-her-gratitude-with-folded-hands/">सुशांत

सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp