Ranchi : रांची शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में सिटी लॉजिस्टिक कोऑर्डिनेशन की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में शहर के अंदर चलने वाले बड़े मालवाहक वाहनों से होने वाली परेशानी पर चर्चा की गई.
बैठक में बताया गया कि बड़े ट्रक और लॉजिस्टिक वाहन ट्रैफिक जाम की बड़ी वजह बन रहे हैं. इसे देखते हुए इनके संचालन को बेहतर और व्यवस्थित बनाने के उपायों पर मंथन किया गया.
जेआईआईडीसीओ की टीम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रैफिक जाम कम करने की योजना रखी. इसमें बड़े वाहनों के चलने का समय तय करने, वैकल्पिक रास्ते चिन्हित करने, कुछ इलाकों में नो-एंट्री, लास्ट माइल डिलीवरी की व्यवस्था और ट्रक टर्मिनल विकसित करने जैसे सुझाव दिए गए.
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि रांची तेजी से विकसित हो रहा शहर है, इसलिए बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था जरूरी है. उन्होंने निर्देश दिया कि लॉजिस्टिक वाहनों की व्यवस्था इस तरह हो कि आम लोगों को कम से कम परेशानी हो. सभी विभाग आपसी समन्वय से ठोस योजना बनाएं.
बैठक में यह निर्णय लिया गया
शहर में भारी वाहनों के प्रवेश का समय तय किया जाएगा
भीड़भाड़ वाले समय में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगेगी
अधिक भीड़ वाले इलाकों में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू होगा
आधुनिक तकनीक से ट्रैफिक प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा
बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस और जेआईआईडीसीओ के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment