Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा है कि एंटी करप्शन ब्यूरो के महत्वपूर्ण कमरों में आज दो-दो ताले लगाने पड़े हैं. इससे पहले कल रात वहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज की कई फाइलें और कम्प्यूटर्स के हार्डडिस्कस निकाल कर ले जाने की बात बतायी जा रही है. यह मामला एसीबी से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामलों से जुड़े सबूतों को नष्ट करने का गंभीर मामला जान पड़ता है.
एफआईआर कर तुरंत जांच कराएं
मुख्यमंत्री स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं. इससे पहले कि शरारती षड्यंत्रकारी लोग अपनी साजिशपूर्ण कार्यों की आंच में उन्हें भी लपेट लें, इस मामले में एफआईआर कर तुरंत जंच कराएं और कारवाई करें. वैसे मुझे खुशी है कि देर से ही सही उन्हें भी समझ में आ ही गया कि आपके नाक के नीचे किस तरह से एक्सटार्सन एवं लूट का गंदा खेल हुआ है.
मुख्यमंत्री को नये सिरे से लपेटे में डलवाने का हो रहा प्रयास
बाबूलाल ने कहा कि मैं फिर पहले की तरह याद दिला रहा हूं कि ऐसे घायल षड्यंत्रकारी लोग अब एक बार फिर से षडयंत्र कर मुख्यमंत्री को नये सिरे से लपेटे में डलवाने का प्रयास उसी तरह से करेंगे जैसे कभी यही लोग उनके खिलाफ दांये-बांये हाथ से सैकड़ों शिकायती चिट्ठियां तैयार कर भिजवाया करते थे.
सुलभ संदर्भ के लिये सोशल मीडिया पर लिखे गये मेरे पूराने मैसेजेज को उन्हें मंगा कर देख लेना चाहिए. आंख खुल जायेगी. इससे पहले कि ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब हो जायें, तुरंत कार्रवाई कर इन्हें बेनकाब कर दंडित करिये. आगे आपकी मर्जी.
Leave a Comment