Search

रिम्स में इलाजरत एक कोरोना मरीज की मौत, वहीं एक कोरोना संक्रमित किशोरी अस्पताल से हुई फरार

Ranchi : रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में इलाजरत 46 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. संक्रमित मरीज रांची के लालगुटवा का रहने वाला था. 4 जनवरी के अहले सुबह उसे रिम्स में भर्ती किया गया था. मृतक के परिजनों के मुताबिक ठंड लगने के कारण उन्हें 04 जनवरी की सुबह रिम्स लाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद जब कोरोना का जांच किया गया, तो वह संक्रमित पाया गया. ट्रूनेट जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसे भी पढ़ें - आय">https://lagatar.in/disproportionate-assets-case-cbi-files-chargesheet-against-khadi-official-sunil-kumar/">आय

से अधिक संपत्ति मामला : CBI ने खादी के पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ दायर की चार्जशीट

 रिम्स में इलाजरत 16 वर्षीय कोरोना संक्रमित चिकित्सकों के अनुमति के बगैर भागी

वही रिम्स में इलाजरत 16 साल की कोरोना संक्रमित किशोरी लामा पेपर जमा कर चली गयी. मेडिकल की भाषा में लामा को लीव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस कहते हैं. यानी कि बिना चिकित्सकों के परमिशन से किशोरी अस्पताल से चली गई है.जिसके बाद माना जा है कि  वो भाग गयी. किशोरी का इलाज यहां के डेंगू वार्ड में चल रहा था. इसे भी पढ़ें -राज्य">https://lagatar.in/state-education-minister-demanded-removal-of-bhojpuri-maghi-language-in-bokaro-dhanbad/">राज्य

के शिक्षा मंत्री ने की बोकारो-धनबाद में भोजपुरी- मगही भाषा हटाने की मांग

 रिम्स में 32 कोरोना मरीजों का चल रहा है इलाज

खबर लिखे जाने तक रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर में 32 कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर 7 मरीज, डेंगू वार्ड में 22 और पेइंग वार्ड में 3 मरीज भर्ती है. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-350-farmers-cultivate-lemongrass-in-50-acres-ngo-is-refusing-to-buy-the-crop/">हजारीबाग

: 350 किसानों ने 50 एकड़ में की लेमनग्रास की खेती, NGO फसल खरीदने से कर रहा इनकार  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp