Ranchi : दुर्गोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है. मां का मनमोहक रूप देखकर दर्शक निहाल हो रहे हैं. पंडालों में आस्था की भीड़ उमड़ रही है. इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के बाद हिंसा भड़क गई. एक टीम की हार के बाद उसके समर्थक मैदान में घुस आए और हिंसा करने लगे. इस घटना में 174 लोगों की मौत हो गई, वहीं 182 लोग घायल हो गए. एक बिटिया के साथ 4 लोगों ने शोषण किया. पुलिस में गई, एक महीने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. एफआईआर करने वाले बिटिया को ही बता रहे हैं गड़गड़. आहत होकर बिटिया ने खा लिया जहर. सोचिए क्या ऐसे मिलेगा इंसाफ…हजारीबाग के कटकमदाग में एक प्राचार्य पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है. पंचायत बैठने से पहले ही आरोपी प्राचार्य फरार हो गया. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. थरूर नहीं, झारखंड कांग्रेस की पहली पसंद हैं खड़गे…हजारीबाग के कटकमसांडी में दर्दनाक हादसा हो गया. बस और ट्रक की टक्कर में 4 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 24 घायल हो गए समेत राजनीति, शिक्षा, समाज और अपराध से जुड़ी बड़ी खबरें जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.