Ranchi : रांची से नई विमान सेवाओं की शुरुआत और मौजूदा सुविधाओं के विस्तार को लेकर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और एयर इंडिया लिमिटेड के बीच गुरुवार को चैंबर भवन में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक में एयर इंडिया लिमिटेड के ईस्टर्न रीजन के स्टेट हेड, कॉरपोरेट सेल्स एंड टीएमसी राजकुमार भट्टाचार्य ने चैंबर पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की.
बैठक के दौरान एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई कि आने वाले दिनों में रांची से फ्लाइट सेवाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही ऑन बोर्ड सेवाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है.
इन फ्लाइट मील में भी कई नई वेरायटी जोड़ी गई हैं. एयर इंडिया ने चैंबर सदस्यों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा, जिसकी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी.
चैंबर पदाधिकारियों ने झारखंड के यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए कई मांगें रखीं. प्रमुख रूप से हवाई किराए को संतुलित रखने पर जोर दिया गया. इसके अलावा जयपुर, गोवा, अमृतसर, गुवाहाटी, वाराणसी, सूरत और रायपुर के लिए रांची से सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया गया. नवी मुंबई के लिए भी एक नई फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग उठी.
सीविल एविएशन उप समिति के चेयरमेन श्रवण राजगढिया ने देवघर एयरपोर्ट से भी नई विमान सेवाएं प्रारंभ करने का सुझाव दिया. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट के अंदर वाईफाई सुविधा, एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने और मेडिकल इमरजेंसी वाले यात्रियों को किराये में रियायत देने की मांग भी रखी गई.
चैंबर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि झारखंड जैसे उभरते औद्योगिक और व्यवसायिक राज्य के लिए बेहतर हवाई संपर्क अत्यंत आवश्यक है. एयर इंडिया द्वारा रांची से सेवाएं बढ़ाने की योजना स्वागतयोग्य है. इससे व्यापार, उद्योग, पर्यटन और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
सह सचिव रोहित पोद्दार ने सुझाव दिया कि एयर इंडिया की मैगजीन में झारखंड पर्यटन को प्रमुखता दी जाए. साथ ही रांची से लेट इवनिंग और अर्ली मॉर्निंग फ्लाइट शुरू करने तथा रांची पटना गोवा सेक्टर में नई सेवा शुरू करने की मांग रखी. बैठक में चैंबर और एयर इंडिया के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment