Ranchi: पद्मश्री लोक गायक गीतकार मधु मंसूरी के गांव छोड़ब नाहीं..की तरंग मिट्टी की सौंधी सुगन्ध लिए तो किस्सागो कफील जाफरी की किस्सागोई में मोहब्बत और भाईचारे की खुशबू. वहीं छत्तीसगढ़ी नाचा की थिरकन. ये मनभावन दृश्य गुरुवार को डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय शोध संस्थान में जीवंत हुए. दरअसल, मौका था- सांस्कृतिक यात्रा ‘ढाई आखर प्रेम का’ के रांची पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम का. यह यात्रा रायपुर से शुरू हुई है. पलामू से रांची पहुंची है.
इसकी शुरुआत देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर देश में सद्भाव के प्रचार-प्रसार के मकसद से की गई है. यात्रा का स्वागत स्थानीय बुद्धिजीवि और सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा, मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क में शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इप्टा की पहल पर निकाली गई यह सांस्कृतिक यात्रा नफरत के खिलाफ शांति का संदेश लेकर आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देश के 5 राज्यों के 250 से ज्यादा स्थानों पर नाटक, गीत-संगीत, फिल्म कि प्रस्तुति देगी.
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान : इफ्तार पार्टी में मिले इमरान-शहबाज समर्थक, खाने में चले लात-घूंसे
इसी बीच संध्या 6 बजे रामदयाल मुंडा शोध संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कई स्थानीय बुद्धिजीवियों और कलाकारों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कफील जाफरी की किस्सागोई रही. जिसमें वतर्मान देश की हालात को पेश किया गया. इस मौके पर इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश वेदा ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक यात्रा जो है प्रेम का संदेश लेकर निकली है. यह हमारी यात्रा छत्तीसगढ़ से निकली है जो झारखंड बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में समापन होगा. यह यात्रा नौ अप्रैल से शुरू हुआ है जो 22 मई को समापन होगा. इस अवसर पर रांची रामदयाल मुंडा संग्रहालय के सभागार में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.
मौके पर छत्तीसगढ़ इप्टा अध्यक्ष मनीमैय मुखर्जी, राजेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव, नाचा के निदेशक निसार अली,विनोद वर्षा दिल्ली इप्टा, मृगेंदर और कुश मध्यप्रदेश इप्टा, श्यामल मल्लिक कार्यकारी अध्यक्ष इप्टा, झारखंड, महासचिव उपेंद्र मिश्र, सचिव शलेंद्र, इबरार अहमद,प्रेम प्रकाश,विनय भूषण, परवेज कुरैशी, रवि भूषण, कुमार बृजेन्द्र,पंकज मित्र, अजय सिंह,ललित,सुमेधा,रणेन्द्र कुमार,वर्षा ,बीणा श्रीवास्तव , प्रो.मिथलेश, रवि,पलामू इप्टा, रांची इप्टा सहित कई कलाकार, लेखक,बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा : 28 युवकों की गिरफ्तारी से भड़का आक्रोश, पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप