डैम से मिला युवक का शव, पुलिस की जांच जारी बताया जाता है कि आरोपी करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काठीटांड़ का रहने वाला है. वह शुक्रवार को कायस्थपाड़ा स्थित एटीएम से रुपए निकालने पहुंचा था. उसके साथ धीरज मंडल भी था. इसी बीच पुलिस को किसी ने उसके बारे में गुप्त सूचना दी. पुलिस जल्द ही एटीएम पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही धीरज फरार हो गया, जबकि संटू मंडल गिरफ्तार हो गया. गिरफ़्तार साइबर अपराधी के पास से 16 हजार रुपए नगद, 2 मोबाइल और 5 सिमकार्ड जब्त किया गाया है. देखें वीडियो-
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में जुट गयी है. तकनीकी सेल गिरफ्तार साइबर अपराधी के जब्त सिम का कॉल डिटेल्स निकालने में लगी है. बताया जाता है कि कॉल डिटेल्स से अपराधियों द्वारा किये गये फर्जी कॉल से साइबर ठगी की जानकारी मिल सकेगी. यह पता चल सकेगा कि उसने अब तक कितने लोगों को ठगा है. इसे भी पढ़ें- CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CGव्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन
फरार अपराधी पकड़ा जायेगा
थाना प्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा बाजार से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही फरार साइबर अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लोगों को इन ठगों से सावधान रहना होगा. इसे भी पढ़ें- केटरर">https://lagatar.in/caterers-body-found-hanging-from-the-trap-police-investigating-2/40016/">केटररका शव फंदे से झूलता मिला, पुलिस कर रही जांच
Leave a Comment