Ranchi : झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्र-छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अबुआ अधिकार मंच के संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड कल्याण विभाग के ट्राइबल वेलफेयर कमिश्नर कुलदीप चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने छात्रवृत्ति से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और जल्द समाधान की मांग की.
ई-कल्याण पोर्टल और लंबित भुगतान प्रमुख मुद्दों में शामिल
प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र राहुल कुमार राणा ने मांग की कि ई-कल्याण पोर्टल को पुनः छात्र-छात्राओं के लिए खोला जाए, जिससे वंचित छात्र आवेदन कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने एंजेल नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2022–2026 के छात्रों को लंबित छात्रवृत्ति राशि शीघ्र भुगतान करने की अपील की.
छात्र अमीर हमजा ने कहा कि छात्रवृत्ति सत्यापन प्रक्रिया को तेज किया जाए और कॉलेज स्तर पर आवेदन की जांच को गंभीरता से लिया जाए ताकि छात्रों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े.
कल्याण आयुक्त ने दिया सकारात्मक आश्वासन
कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि छात्रवृत्ति से संबंधित सभी मुद्दों का जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पिछड़े वर्ग (BC वर्ग) के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में 1139 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से अपेक्षित थे, लेकिन अब तक केवल 159 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए हैं, जिससे भुगतान प्रक्रिया में बाधा आ रही है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र
इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सचिन कुमार, सुमन कुमार मोदी, निधि कुमारी, अमीर हम्ज़ा, सूरज कुमार, मानस राज, विक्रम कुणाल, राहुल, देवाशीष समेत कई अन्य छात्र शामिल थे,
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment