Ranchi : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का गठन कर दिया है. इस प्रस्ताव को कांग्रेस अध्यक्ष ने मंजूरी दे दी है. समिति तत्काल प्रभाव से कार्य करना शुरू करेगी.एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वरिष्ठ नेता डॉ रमेश्वर उरांव को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. समिति में कुल छह सदस्य शामिल किए गए हैं.
समिति के सदस्य इस प्रकार हैं
डॉ रमेश्वर उरांव - अध्यक्ष
अशोक चौधरी - सदस्य
मंजूर अहमद अंसारी - सदस्य
भीम कुमार - सदस्य
मंजुला हांसदा - सदस्य
अभिलाष साहू - सदस्य
कांग्रेस नेतृत्व का कहना है कि यह समिति संगठनात्मक अनुशासन को मजबूत करने और पार्टी नीतियों के अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment