Arrah : बिहार में चुनावी हलचल के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आरा जिले के कसाप गांव में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. दोनों के शव घर से करीब 20 किलोमीटर दूर सड़क किनारे पाए गए. मृतकों की पहचान कसाप गांव निवासी प्रमोद महतो और प्रियांशु महतो के रूप में हुई है.
#WATCH | Arrah, Bihar: On Father-son duo shot dead, Raj Kumar Sah, Sadar SDPO-1, says, "When we received the information this morning, we immediately reached the spot and the FSL team is also with us. We are investigating it...detailed investigation will reveal why such an… pic.twitter.com/HF66E8w33u
— ANI (@ANI) October 31, 2025
बाप-बेटे बाजार गए, पर घर नहीं लौटे
जानकारी के अनुसार, पिता प्रमोद महतो अपनी मिठाई की दुकान चलाते थे. वह गुरुवार शाम अपने बेटे प्रियांशु के साथ बाजार गए थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे. शुक्रवार सुबह उनके शव बेलघाट गांव के पास सड़क किनारे पड़े मिले. शवों को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस की जांच और आरोपियों की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि बाप-बेटे की हत्या गोली मारकर की गई है.
एसपी ने विशेष टीम का गठन किया
आरा के एसपी ने आरोपियों की खोज के लिए एक विशेष टीम का गठन कर दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि जल्द से जल्द हत्या में शामिल अपराधियों को पकड़ा जा सके.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी
इस संबंध में सदर एसडीपीओ-1 राज कुमार साह ने कहा कि दो शव बरामद होने की सूचना पाकर हम एफएसएल टीम तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट में जो भी सामने आएगा, उसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment