- तीसरी मंजिल पर स्थित जनरेटर रूम में लगी आग
- अग्निशमन दल ने समय रहते आग पर पाया काबू
Dhanbad : समाहरणालय भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित जनरेटर रूम में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस घटना में समाहरणालय में लगे कई विद्युत उपकरण जलकर खाक हो गए. फिलहाल बरवाअड्डा थाना प्रभारी और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति का जायजा ले रही है. समय रहते आग बुझा लेने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
Leave a Comment