एयरपोर्ट में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बता दें कि किशनगंज जिले के सलाम कॉलोनी के एक घर में देर रात आग लग गयी. आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. जिसके बाद दमकलल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. इसे भी पढ़ें -कार्यकर्ता">https://lagatar.in/angry-leaders-at-worker-conferenceif-there-is-no-talk-on-arrears-there-will-be-a-strike-prem-kumar/37636/">कार्यकर्तासम्मेलन में विफरे नेता, एरियर पर नहीं बनी बात तो होगी हड़ताल: प्रेम कुमार
5 लोगों की मौत
आग इतनी भयानक थी कि आस- पास के घर को भी अपने चपेट में ले ली. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम सा छा गया. जिसमें 4 बच्चे समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें -तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-drunk-young-man-attacked-kamal-haasan-fans-beat-him-fiercely/37616/">तमिलनाडु: नशे में धुत युवक ने कमल हासन पर किया हमला, प्रशंसकों ने जमकर की पिटाई
परिजनों को दिया जायेगा मुआवजा
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की इस घटना में एक और शख्स के झुलसने की खबर आ रही है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जबकि मौके पर पहुंचे पुलिस ने 5 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि की है. मृतकों के परिजनों को जरूरी सहायता मुहैया कराई जाएगी, मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं आशंका जताई जा रही कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी होगी. कुछ स्थानीय लोगों ने सिलेंडर फटने की आवाज की बात कर रहे है. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-decline-sensex-breaks-400-points-nifty-below-15-thousand/37627/">शेयरबाजार गिरावट के साथ खुला ,सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 15 हजार के नीचे
Leave a Comment