Search

जापान के ओसाका शहर स्थित भवन की चौथी मंजिल में आग लगी, 27 की मौत

 Tokyo :  जापान के ओसाका शहर में एक बिल्डिंग में आग लगने से 27 लोगों के मारे जाने की खबर है. जापान के प्रसारक निप्पौन होसो क्योकाइ (एनएचके) ने जानकारी दी कि बाजार में आठ मंजिला इमारत की चौथी या पांचवी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गयी. घटना में 28 लोगों के हताहत होने की आशंका जतायी गयी है,  जिनमें से 27 लोगों के हृदय या फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया है. आग लगने के कारणों की अभी पता जानकारी नहीं मिली है. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/up-assembly-elections-pm-modi-calls-40-mps-for-breakfast-trying-to-repeat-2017/">यूपी

विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी ने 40 सांसदों को  नाश्ते पर बुलाया, 2017 दोहराने की मशक्कत

28 लोगों में से 27 के जीवित होने के कोई संकेत नहीं मिले

एक टीवी फुटेज में आग बुझाने के बाद दर्जनों दमकलकर्मी इमारत से बाहर आते दिख रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार भवन की इस मंजिल पर मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं और जनरल मेडिकल केयर की सुविधाएं देने वाला एक क्लिनिक था. ओसाका फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने एएफपी को जानकारी दी क आग में घायल हुए 28 लोगों में से 27 के जीवित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. सभी को अस्पताल ले जाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :  कितना">https://lagatar.in/when-rape-is-bound-to-happen-have-fun-congress-leader-ramesh-kumar-made-a-shameful-statement-in-assembly-refusing-to-apologize/">कितना

नीचे गिरेंगे… जब रेप होना ही है, तो मजे लो, कांग्रेस नेता रमेश कुमार ने विधानसभा में दिया शर्मनाक बयान,माफी मांगने से इनकार

  इंडोनेशिया  : जेल की आग में  41 कैदियों की मौत हुई थी

उन्होंने कहा कि आग लगने की जानकारी  सुबह लगभग सवा दस बजे मिली. आग चौथी मंजिल पर लगी थी.  सूचना मिलते ही दोपहर तक  70 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गयी. जान लें कि इससे पूर्व सितंबर में इंडोनेशिया की राजधानी के निकट एक जेल में भयानक आग लगी थी.  आग लगने से कम से कम 41 कैदियों की मौत हो गयी थी.  39 अन्य झुलस गये थे. इस जेल में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधियों को रखा जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp