Ramgarh: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने पांडे गिरोह गिरोह के एक सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार शख्स दिगवार गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. बता दें कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी रामगढ़ एवं ओपी प्रभारी कुज्जू के नेतृत्व में अलग-अलग छापामारी दल का गठन किया गया. रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छापामारी दल द्वारा दिगवार गांव में अलग-अलग स्थान पर छापामारी किया गया. जिसमें पुलिस बल को देखकर एक नौजवान लड़का संदिग्ध स्थिति में भागने लगा. जिसका पीछा कर पकड़ा गया.
नाम पूछने पर वह अपना नाम गौतम रजक, 21 वर्ष बताया. उसका मोबाईल फोन जांच करने पर पिस्टल के साथ इसका फोटो मोबाइल में पाया गया. इस पिस्टल के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर गौतम रजक ने बताया कि यह पिस्टल पांडे गिरोह में काम करने वाला सूरज साव का है जो हमको दिया था. सूरज और गौतम दोनों पांडे गिरोह के लिये काम करता है. पुलिस की पूछताछ में बताया कि पिस्टल और गोली अपने घर में छुपाकर रखे हैं. जिसके बाद ओपी प्रभारी कुज्जू द्वारा गौतम के घर की तालाशी ली गयी. जिसमें एक अवैध देसी पिस्टल एवं एक गोली बरामद हुआ. अवैध हथियार रखने के आरोप में गौतम को एक अवैध देसी पिस्टल एवं एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, मांडू अंचल पुनि सुरेश लिंडा, कुजू ओपी प्रभारी दिगम्बर पाण्डेय, पुअनि आशीष कुमार गौतम, पुअनि मनीष कुमार सिंह, सअनि शाहनवाज खा, सअनि राजेश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – जीत के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है
Leave a Reply