Search

निगम के दिवंगत कर्मियों के परिजनों को सौगात, 20 पदों पर मिली नियुक्ति की स्वीकृति

Ranchi: नगर निगम के मृत कर्मियों के परिजन, जो बीते महीने नौकरी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे, उनके लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है. लंबे समय से अपने अधिकार और न्याय की आस लगाए इन परिवारों को अब प्रशासनिक स्तर पर सहारा मिलता दिखाई दे रहा है. नगर विकास विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में 20 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 16 पद रांची नगर निगम में और 4 पद बुंडू नगर परिषद के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं. निर्णय मृत कर्मियों के आश्रितों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह फाइल प्रशासक महोदय को अग्रेषित कर दी गई है और जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-court-ordered-fir-against-vishnugarh-bdo-bhikhan-ravidas-had-filed-a-complaint-case/">हजारीबाग

कोर्ट ने दिया विष्णुगढ़ BDO पर FIR का आदेश, भिखन रविदास ने किया था कंप्लेन केस

जिसने पहले खोया, उसे पहले सहारा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/nigam4.jpg"

alt="dfabdfb" width="600" height="400" /> जानकारी के मुताबिक, नियुक्ति के लिए जिन 20 पदों को स्वीकृति मिली है, उनमें सबसे पहले प्राथमिकता उन परिवारों को दी गई है, जिनके सदस्यों की मृत्यु पहले हुई थी. प्रशासन ने यह प्रक्रिया संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ अपनाई है, जिससे किसी के साथ भी भेदभाव न हो.

अब उम्मीद है कि कुछ अच्छा होगा

इन नियुक्तियों की स्वीकृति से मृतक कर्मियों के परिजनों में फिर से आशा जगी है. इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की ओर से एक सकारात्मक और सराहनीय कदम है. संघ ने यह भी मांग की है कि जो आश्रित इस बार नियुक्त नहीं हो पाए हैं, उन्हें अगली रिक्तियों में जरूर शामिल किया जाए.

प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा

हालांकि यह प्रक्रिया अपने प्रारंभिक चरण में है. मगर यह पहल मृतक कर्मियों के परिवारों के जीवन में एक नया मोड़ ला सकती है. सभी की निगाहें अब प्रशासक महोदय की ओर है, जिससे शीघ्र निर्णय लेकर आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिया जा सके. इसे भी पढ़ें -ओ">https://lagatar.in/o-uncle-how-low-will-you-stoop-rjds-poster-war-on-nitish-over-wakf-bill/">ओ

चाचा…और कितना गिरोगे, वक्फ बिल को लेकर RJD का नीतीश पर पोस्टर वार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp