Dumka: गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित दलदली गांव के कमार टोला में एक 18 वर्षीय युवती आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बेहोश हो गई. आनन फानन में परिजन उसे लेकर घर ले आए और होश में लाने के लिए मिट्टी और गोबर का लेप लगाया. जिस तरह से मिस्र में ममी को सुरक्षित रखने के लिए शव पर विभिन्न रसायनों का लेप लगाया जाता है. युवती के चेहरे को छोड़कर गोबर और मिट्टी के लेप से उसके पूरे शरीर ढक दिया गया. घरवाले इंतजार करने लगे कि युवती उठकर बैठ जायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि वज्रपात से युवती की पहले ही मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें-पेटरवार में दामोदर नदी में एक युवक डूबा, एनडीआरएफ टीम कर रही तलाश
वज्रपात की चपेट में आकर 45 वर्षीय महिला घायल
इस वज्रपात की चपेट में आकर 45 वर्षीय एक महिला घायल हो गयी. घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है. युवती और महिला जब खेत से काम कर घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच दोनों वज्रपात की चपेट में आ गये. इस घटना में 18 वर्षीय एलिजाबेथ हांसदा की मौत हो गई एवं 45 वर्षीय उसकी साथी होपनी मुर्मू घायल हो गयी. सूचना मिलने पर गोपीकांदर थाना के थाना प्रभारी बिलकन बागे पुलिस बल साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आपको बता दें कि सोमवार दोपहर समय में गोपीकांदर थाना क्षेत्र में भारी बारिश एवं वज्रपात हुआ था. घायल महिला होपनी मुर्मू फिलहाल सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें-चौका के तालाब में नहाने के दौरान युवक की हो गई मौत