Medininagar: सदर थाना क्षेत्र के सुआ कौड़िया में एक लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 4 बजे रेलवे क्रॉसिंग के 22 नंबर पुल के पास रेलवे ट्रैक के पास लड़की का शव पड़ा मिला. कलश यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास लड़की का शव देखा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. लड़की की उम्र लगभग 18 वर्ष बतायी जा रही है. लड़की काले रंग का शर्ट और जींस पहनी हुई है. घटनास्थल पर ट्रैक के आसपास खून बिखरा हुआ है. मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें – इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन
एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
पलामू: रेलवे क्रॉसिंग पास मिला लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment