Search

दिल्ली में भी दिखेगी सरहुल महोत्सव की झलक

Ranchi: इस साल सरहुल महोत्सव की झलक दिल्ली में भी दिखेगी. यह पहली बार होगा कि दिल्ली में भी मांदर की थाप सुनाई देगी. इस महोत्सव में झारखंड के एक हजार से अधिक आदिवासी और कलाकार हिस्सा लेंगे. यह जानकारी रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दी. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में कई केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे.

पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देता है सरहुल

संजय सेठ ने कहा कि सरहुल पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश देने वाला पर्व है, जो आज विश्व के लिए काफी महत्वपूर्ण है. झारखंड में सरहुल को अलग अंदाज में मनाने की परंपरा रही है. देश और दुनिया को इससे परिचित कराने के लिए पहली बार इसका आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है.

रांची में भी तैयारी पूरी

रांची में जगह-जगह सरहुल के संदेश वाले पोस्टर लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्यवासियों को सरहुल की शुभकामनाएं दी हैं. सरहुल जुलूस को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी है. मुख्य सड़क से लेकर विभिन्न मार्गों पर जुलूस का रूट निर्धारित कर दिया गया है और पुलिस जवानों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. इसे भी पढ़ें – करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ों

की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp