Giridih : झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर शनिवार को गिरिडीह के ऐतिहासिक झंडा मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इसके अलावा राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिलम कुमार, झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा सहित जिले के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर की, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति और झारखंडी गौरव से भर दिया. इसके बाद जिले के आंदोलनकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और विभिन्न विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य का गठन एक लंबे आंदोलन और हजारों लोगों के संघर्ष के बाद संभव हो सका. उन्होंने कहा कि दिशाोम गुरु के नेतृत्व में झारखंड के आंदोलनकारियों ने अथक लड़ाई लड़ी, जिसके परिणामस्वरूप 15 नवंबर 2000 को यह राज्य अस्तित्व में आया.
मंत्री ने कहा कि आज झारखंड अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है और इस दौरान राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, उद्योग तथा ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में जनकल्याण योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में भागीदार बनने और झारखंड की संस्कृति को मजबूत बनाए रखने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment