- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता झारखंड
Ranchi : राजधानी के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आज तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम 2025 (डिफेंस एक्सपो) का भव्य शुभारंभ हुआ. राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, मुख्य सचिव अलका तिवारी सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया.
रांची में 19-21 सितंबर तक आयोजित DEFENCE - EAST TECH SYMPOSIUM 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ हूँ।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 19, 2025
आप सभी को इस अवसर पर बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। https://t.co/0QCkLXFWNz
सीडीएस जनरल ने अंतरिक्ष और साइबर युद्ध तकनीकों पर दिया जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि बदलती वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए अंतरिक्ष और साइबर युद्ध से जुड़े उपकरणों के विकास के लिए नीतिगत पहल की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हथियारों का रणनीतिक चयन सर्वोपरि है और आधुनिक युद्ध की आवश्यकताओं के अनुरूप अनुसंधान एवं विकास (R&D) की समीक्षा की जानी है. अनिल चौहान ने कहा कि रक्षा विनिर्माण आधार का विस्तार करने की आवश्यकता है. कृत्रिम बुद्धिमत्ता और अन्य अधुनिक तकनीकों का पता लगाना होगा.
झारखंड के पास रक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान देने की क्षमता : सीएम हेमंत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड यूरेनियम से संपन्न है. राज्य परमाणु हथियार निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार के साथ पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है.
झारखंड में पहली बार डिफेंस एक्सपो का आयोजन
बता दें कि भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड चौथी बार ईस्ट टेक (डिफेंस एक्सपो) का आयोजन कर रही है. वहीं झारखंड की धरती पर यह पहली बार आयोजित हो रहा है. इससे पहले 2022 में कोलकाता, 2023 में गुवाहाटी (असम) और 2024 में कोलकाता में इसका सफल आयोजन किया गया था.
रांची बना रक्षा नवाचार का केंद्र
रांची में पहली बार आयोजित इस एक्सपो के माध्यम से न केवल राज्य बल्कि पूरे पूर्वी भारत को रक्षा क्षेत्र में नवाचार और उद्योग के नए अवसर मिलेंगे. यह आयोजन ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
तीनों सेनाओं की ताकत और अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन
बता दें कि डिफेंस एक्सपो का आयोजन रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 19 से 21 सितंबर तक होगा. इस आयोजन में देश की तीनों सेनाओं की ताकत और अत्याधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment