Search

सैनिक बाजार में बनने जा रहा भव्य मॉल, 11 मंजिला ट्विन टावर होगा मुख्य आकर्षण

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकसित शहरीकरण के संकल्प के तहत राजधानी के हृदयस्थली सैनिक बाजार में नया भव्य मॉल बनेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार के निर्देश पर गुरुवार को विभाग के कार्यालय में परामर्शी संस्था मास एंड वायड ने मॉल की डिजायन का प्रस्तुतिकरण किया. 

Uploaded Image

मामूली संशोधनों के साथ प्रधान सचिव सुनील कुमार ने फाइनल डिजायन जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स पीपीपी मोड पर बनेगा और इसके निर्माण में राज्य सरकार की कोई राशि खर्च नहीं होगी.

 

पहले दुकानदारों को मिलेगा स्थान

प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया कि पहले से वहां कारोबार कर रहे किसी भी व्यावसायी को विस्थापित नहीं किया जाएगा. मॉल बनने के बाद योग्य दुकानदारों को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विकासशील शहरों के नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर मॉल सह ऑफिस मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाए.

 

ट्वीन टावर होगा मुख्य आकर्षण

परामर्शी संस्था मास एंड वायड के प्रमुख प्रणव कुमार ने बताया कि सैनिक बाजार में आगे और पीछे कुल तीन भवन बनेंगे. इनमें 11 मंजिला ट्वीन टावर मुख्य आकर्षण होगा. इस पूरे कॉम्प्लेक्स का निर्माण 9 लाख वर्ग फीट में किया जाएगा. इसमें 6 लाख वर्ग फीट मार्केटिंग सह ऑफिस बिल्डअप एरिया और 3 लाख वर्ग फीट का दो बेसमेंट होगा. बेसमेंट में 700 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा रहेगी.

 

शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और फूड कोर्ट की सुविधा

निचले तल यानी लोअर ग्राउंड फ्लोर पर शॉपिंग मॉल और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसके अलावा जी प्लस फाइव मंजिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर शॉपिंग पोडियम, कियोस्क और छोटे खुले दुकान बनाए जाएंगे. इसी भवन में छह मल्टीप्लेक्स, गेमिंग जोन, फूड कोर्ट और शो रूम का प्रावधान भी रहेगा.

 

मिश्रित उपयोग वाला पिछला हिस्सा

मॉल के पिछले हिस्से में मिश्रित उपयोगिता वाला ट्वीन टॉवर बनेगा. इसमें खुदरा व्यवसाय के साथ मनोरंजन और वर्कशॉप सह कार्यशाला की व्यवस्था होगी. यह सुविधा शहरी नागरिकों की जरूरतों को पूरा करेगी. इस प्रस्तुतिकरण के दौरान जुडको के पीडीटी विनय कुमार राय और पीडीएफ सह एडमिन अमित कुमार चक्रवर्ती भी मौजूद थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp